बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता: 2 इनामी समेत 22 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी निर्णायक लड़ाई के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 इनामी समेत कुल 22 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के दौरान भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, एरिया डोमिनेशन पर निकली पुलिस टीम ने टेकमेटला के जंगलों से 7 माओवादियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह जांगला थाना क्षेत्र से 6 और नेलसनार थाना क्षेत्र से 9 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टीफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरियां, खुदाई के औजार, टंगिया, नक्सली साहित्य सहित कई सामग्री बरामद की गई है।
गिरफ्तार किए गए प्रमुख नक्सलियों में शामिल हैं:
- देवा माड़वी, चैनु माड़वी, मल्ला माड़वी (रेखापल्ली मिलिशिया सदस्य)
- माड़वी लखमा, गंगा माड़वी (DAKMS सदस्य)
- लाला मीड़ियम (कृषि शाखा सदस्य)
- अंदा माड़वी (मारूड़बाका आरपीसी जनताना सदस्य)
- समीला ओयाम, सन्तु ओयाम, सायबो माड़वी (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)
- रमेश आरकी, शंकर आरकी (आरपीसी मिलिशिया सदस्य)
- कोहले ओयाम (KAMS सदस्य)
- सोमा ओयाम (मूलवासी बचाव मंच अध्यक्ष), मुन्ना ओयाम, मोटू ओयाम (सदस्य)
- पिलू ओयाम (जनताना सरकार सदस्य)
- मंगड़ू ओयाम (मिलिशिया प्लाटून और संघम सदस्य)
- पण्डरू ओयाम, रामू ओयाम (संघम व भूमकाल मिलिशिया सदस्य)
- मुन्नी ओयाम (KAMS सदस्य)
इन सभी की गिरफ्तारी को नक्सल विरोधी मोर्चे पर एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।