Site icon khabriram

करप्शन के आरोप में बुरे फंसे BSNL के 21 अधिकारी, CBI ने दर्ज की FIR, 25 ठिकानों पर मारे छापे

नईदिल्ली। Corruption Case: सीबीआई ने करप्शन केस के आरोप में बीएसएनएल (BSNL) के 21 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन 21 अधिकारियों में एक जनरल मैनेजर भी शामिल हैं. जांच एजेंसी ने इस अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी भी की. जांच एजेंसी के आरोप के मुताबिक, इन अधिकारियों ने BSNL को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची.

धोखाधड़ी के इस मामले में सीबीआई ने जोरहाट, सिबसागर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर एक पूर्व जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, अस्टिटेंट जनरल मैनेजर और चीफ अकाउंट्स ऑफिसर सहित बीएसएनएल असम सर्किल के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि FIR में एक निजी व्यक्ति के नाम का भी उल्लेख है.

BSNL को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान
सीबीआई के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में बताया कि आरोप के मुताबिक कॉन्ट्रैक्टर को ओपन ट्रेंचिंग मेथड के माध्यम से 90,000 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क केबल बिछाने का आदेश दिया गया था. उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों में हेरफेर की वजह से BSNL को करीब 22 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया.

25 ठिकानों पर छापेमारी
उन्होंने कहा कि हाल ही में FIR दर्ज होने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार को असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और हरियाणा में आरोपियों के ऑफिसेज और उनके घरों सहित कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की.

Exit mobile version