लाखों के गांजा के साथ एमपी के 2 तस्कर गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना अकलतरा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के पास पुलिस टीम और रेलवे की संयुक्त टीम के साथ मिलकर रेड कार्यवाही करते हुए लाखों के गांजा के साथ मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 28 अगस्त 2025 को उपनिरीक्षक के के साहू को मुखबिर से सूचना मिला था कि रेलवे स्टेशन अकलतरा के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 2 आरोपी रखे हुए है कि सूचना पर रेलवे पुलिस के सहयोग से रेड कार्यवाही को गईं, जो रेलवे स्टेशन के पास 2 व्यक्ति सूटकेश और बैग रखे मिले थे जिनका नाम पूछने पर अपना नाम नेपाल सिंह एवं प्रदीप सिंह बताए जो सूटकेश एवं बैग रखे थे आरोपियों का तलाशी लिया गया जो आरोपीगणों के कब्जे से 20 किलो 820 ग्राम कीमती 4,20000 रूपये का मादक पदार्थ गांजा सयुक्त रूप से जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्व अप.क्र. 412/2025 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।