झाड़ियों में मिली 2 महीने की मासूम, चींटियों से घिरी बच्ची को 108 टीम ने पहुंचाया अस्पताल

रायपुर। अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 2 महीने की मासूम बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली। बच्ची को चींटियां काट रही थीं, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह की सैर के दौरान मिली बच्ची
बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान ग्रीन अर्थ सिटी के सामने डीह रोड पर एमएम जैन नामक व्यक्ति ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी। उन्होंने अपने साथी विकास पंसारे और नारायण शर्मा को जानकारी दी। झाड़ियों के बीच एक थैले में लिपटी हुई बच्ची को चींटियां काट रही थीं।
108 टीम ने बचाई जान
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट रविंद कुमार और ईएमटी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया और प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं लोग बच्ची को इस हालत में छोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।