Site icon khabriram

पेट्रोल पंपकर्मी से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

रायपुर : राजधानी के न्यू राजेंद्रनगर में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने वाले  3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 19 मई को इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस पतासाजी करने में लगी थी। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाने क्षेत्र के पेट्रोल पंप का है, जहां बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट की थी।

इस संबंध में पेट्रोल पंपकर्मी प्रार्थी गौरव कुमार सेन ने न्यू राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया कि वह ड्यूटी के लिए 8 बजे पहुंचा था। रात 1 बजे 3 आरोपियों ने पेट्रोल डलवाने आए थे। पेट्रोल डलवाने के बाद पैसा मांगने पर बदमाशों ने उसे धौंस देते हुए कहा कि ‘तुम हमें जानती नहीं हो…। बदमाशों ने अभद्र टिप्पणी की। बदमाशों ने पैसे देने से इंकार करते हुए जान से मरने की धमकी दी थी। इतना ही नुकीले हथियार से वार भी किया था।

जिस पर प्रार्थी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाने में अपराध क्रमांक 188/23 धारा 327, 294, 506, 323, 34, 25, 27 आर्म्स एक्ट रिपोर्ट दर्ज किया था। मामले में न्यू राजेन्द्र नगर थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। टीम ने पातासाजी कर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। घटना में शामिल बदमाशों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने धरदबोचा। उसके कब्जे से दोपहिया वाहन और 1 नग धारदार चाकू जब्त किया है। तेलीबांधा रायपुर निवासी 19 वर्षीय बीर कुल्हड़िया और 23 साल के हरिश पटेल को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी नोहर देवार फरार है।

Exit mobile version