गौशाला में 19 गायों की मौत, कांग्रेस ने बनाई जांच समिति

रायपुर। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कोपरा स्थित शिवबाबा कोपेश्वरनाथ गौशाला में बीते दिनों 19 मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

जांच समिति करेगी दौरा

जांच समिति में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल और पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर को सदस्य बनाया गया है। यह समिति कोपरा गौशाला का दौरा करेगी और ग्रामवासियों से बातचीत कर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी लेगी। जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी।

संस्था के अध्यक्ष और संयोजक पर एफआईआर दर्ज

इस मामले में पुलिस ने शिवबाबा कोपेश्वरनाथ संस्था के अध्यक्ष मनोज साहू और संयोजक हलधरनाथ गोस्वामी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कोपरा नगर पंचायत के सीएमओ ने पांडुका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि 02 फरवरी 2025 से 07 मार्च 2025 के बीच कुल 19 मवेशियों की मौत हुई।

लापरवाही बनी मौत की वजह

रिपोर्ट के मुताबिक, गायों के खानपान और सुरक्षा की जिम्मेदारी संस्था के अध्यक्ष और संयोजक पर थी, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण मवेशियों को समय पर चारा और पानी नहीं मिला, जिससे एक महीने के भीतर कई गायों की असमय मौत हो गई

पुलिस कर रही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इस घटना ने गौशाला की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds