वंदे भारत में एक यात्री का कटा 1700 रुपये का चालान

रायपुर। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत में बाथरूम में बीड़ी पीना एक शख़्स और खाना सप्लाई करने वाले कंपनी के लिए भारी पड़ गया।जानकारी के अनुसार खाना बनाने वाले कंपनी के एक वेंडर द्वारा ट्रेन के बाथरूम में बीड़ी पीया जा रहा था। जिसके बाद रेलवे ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए टीटीई ने उस पर 1700 सौ रुपये का जुर्माना लगाया है।

अब IRCTC, खाना सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ भी कारवाई कर रही है। इस घटने में एक और दिलचस्प बात यह पता चल रहा की गाड़ी की सफाई करने वाले एक कर्मचारी ने TTE  के पास वेंडर की झूठी शिकायत की है, ऐसा इसलिए बताया जा रहा है कि गाड़ी सफाई कर्मचारी को मुफ्त में खाना नहीं मिलता था इसलिए उन्होंने TTE के पास वेंडर की झूठी शिकायत दर्ज़ किया था।

यह भी पढ़े – छत्तीसगढ़: गौठानों में साग-सब्जियो को सुखाने की जाएगी सोलर ड्रायर की व्यवस्था…

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में खाना सप्लाई करने वाली दीपक एंड कंपनी के मैनेजर को कमर्शियल विभाग के उच्च अधिकारियों ने बिलासपुर जोन तलब किया है. यह पूरी घटना रायपुर से  दुर्ग के बिच मंगलवार का बताया जा रहा है।
 

 

Back to top button