रायपुर। छत्तीसगढ़ के 17 पुलिस अफसरों की पदोन्नति को हरी झंडी मिल गई है। विभागीय पदोन्नति समिति ने इन अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। एक-दो दिनों में आर्डर जारी हो सकता है।
अफसरों के अनुसार आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक 31 दिसंबर को हुई। इसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीजी अशोक जुनेजा, एसीएस मनोज पिंगुआ समेत अन्य अफसर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि डीपीसी ने प्रमोशन की कतार में खड़े सभी अफसरों की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।
डीआईजी से आईजी प्रमोशन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव पुलिस रेंज के प्रभारी आईजी अब पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे। रामगोपाल गर्ग और दीपक झा 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। डीआईजी रहने की वजह से दोनों को प्रभारी आईजी बनाया गया था। अब प्रमोशन के बाद इनके पदनाम से प्रभारी हट जाएगा। अब वे पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे।