रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 14 जिलों में नए थानों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। पुलिस विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। रायपुर के राजातालाब स्थित नूरानी चौक की नूरानी चौकी अब पूर्ण रूप से थाने के रूप में कार्य करेगी।
जिन जिलों में नए थाने स्थापित किए जाएंगे, उनमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा शामिल हैं।
यह कदम प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
देखें जारी आदेश..