16 लाख के 8 इनामी नक्सली समेत 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ

सुकमा : नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 5 महिला और 9 पुरुष नक्सली है. इनमें से 8 नक्सलियों पर 16 लाख रुपये का इनाम था. सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण व्ही चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है.
नीयद नेल्लानार योजना से प्रभावित हुए नक्सली
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण व्ही चव्हाण ने बताया कि जिले में पुलिस के द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसमें CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी बल की अहम भूमिका है. नीयद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
8 नक्सलियों पर 16 लाख रुपये का इनाम
जिला एसपी चव्हाण ने बताया कि जिन 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उनमें से 8 पर 16 लाख रुपये का इनाम था. सभी पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था. ये सभी सुकमा और आसपास के जिलों में काफी समय से सक्रिय थे. एसपी के कहा कि सभी को पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा. जिन्होंने आत्मसमर्पण किया है उन्हें 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और कपड़े दिए जाएंगे.
नक्सली जिन्होंने सरेंडर किया
कुहरम भीमा (37 वर्ष), तेलाम हिड़मा (35 साल), माड़वी पोज्जे, पोड़ियाम आयते (20 साल), माड़वी मंगड़ी, सोड़ी सोना (33 साल), मड़कम हुंगी (25 साल), रवा लख्खे (35 साल), गोंगे उर्फ सरियम (50 साल), सोड़ी केसा (32 साल), कुंजाम गंगा (28 साल), माडवी मूका (30 साल), माड़वी देवा (45 साल), तेलाम पोज्जा (मिलिशिया सेक्शन डिप्टी कमांडर)