हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 : 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 10 बजे तक 13.18% वोटिंग, यमुनानगर में सबसे ज्यादा 15.9% मतदान

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, लेकिन शुरुआती घंटों में वोटिंग प्रतिशत अपेक्षाकृत कम देखने को मिला। हरियाणा में सुबह 10 बजे तक का औसत मतदान प्रतिशत 13.18% दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मतदान यमुनानगर में 15.9% हुआ, जबकि सबसे कम मतदान फरीदाबाद में 9.9% रहा।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोट डालने के लिए वोटर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सुबह से ही बूथों पर लोगों की लंबी कतारें नजर आने लगी। इस चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस की विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। इस बार कुल 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा में किया मतदान
हरियाणा के पूर्व मंत्री और रानिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा के एक बूथ पर अपना वोट डाला। सिरसा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा को मैदान में उतारा था। हालांकि, रोहताश जांगड़ा ने अचानक अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिससे अब सिरसा में चुनावी मुकाबला मुख्य रूप से हरियाणा लोकहित कांग्रेस के गोपाल कांडा और कांग्रेस के गोपाल सेतिया के बीच रह गया है

कुमारी सैलजा बोलीं- सभी 90 सीटें जीतेगी कांग्रेस 
हिसार में मतदान के बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा मुकाबला हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के आलाकमान ही मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे, लेकिन यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा। बीजेपी कमजोर हो चुकी है और हमें 90 सीटें जीतने का पूरा भरोसा है।” सैलजा के इस बयान ने चुनावी हलचल को और तेज कर दिया है।

आदित्य सुरजेवाला ने की विकास  के लिए वोट की अपील
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने वोट डालने के बाद जनता से विकास और न्याय के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह चुनाव राज्य के भविष्य के लिए बेहद अहम है। मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने अधिकार का उपयोग करें और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएं।” सुरजेवाला ने जनता से बाहर निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार: CM सैनी 
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने वोट डालने से मीडिया से बातचीत में कहा कि हम भारी अंतर से जीत रहे हैं और तीसरी बार अपनी सरकार बना रहे हैं. कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ बोला था कि संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा. आरक्षण खत्म करने में सबसे बड़ी भूमिका राहुल गांधी की है. जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी तक सभी ने देश में आरक्षण खत्म करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button