होस्टल में रहने वाली 12 की छात्रा प्रेग्नेंट : पेट दर्द के ईलाज के दौरान हुआ खुलासा, प्रशासन में हडकंप

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से भोपालपटनम क्षेत्र स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गर्मी की छुट्टियों में घर गई ।2वीं कक्षा की छात्रा जब वापस लौटने के बाद पेट दर्द की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंची, तब चिकित्सकीय जांच में यह खुलासा हुआ कि, वह तीन माह की गर्भवती है।
इस सनसनीखेज जानकारी के सामने आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बालिका आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास में रह रही थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं और संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है।
आश्रम में नाबालिग से अश्लील हरकत, नाराज लोगों से एसपी को सौंपा ज्ञापन
वहीं बालोद जिले से बुधवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 2 साल की नाबालिग से अश्लील हरकत की गई थी। यह पूरा मामला नगर के वार्ड 20 के दीनदयाल फाउंडेशन आश्रम का है। जानकारी के अनुसार, इस मामले से संबंधित एक ऑडियो-वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वायरल ऑडियो में आश्रम के संचालक नाबालिक से बात के दौरान मामले को दबाने की कर रहे थे। वायरल वीडियो में आश्रम संचालक और अश्लील हरकत करने वाले की असलियत उजागर हुई थी।
मामला सामने आते ही वार्ड पार्षद के साथ वार्डवासियों ने एसपी से शिकायत में कार्रवाई की मांग की है। आश्रम पर सरकारी जमीन कब्जा कर तंत्र-मंत्र की गतिविधियों का भी आरोप लगा है। मामले की शिकायत के बाद बालोद पुलिस आश्रम संचालक को बुलाकर पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।