Site icon khabriram

CG CRIME : सट्टा लिखते 12 आरोपी गिरफ्तार, लाखो की सट्टा पट्टी के साथ 13 लाख कैश बरामद

satta patti

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने जिले के अलग – अलग थाना क्षेत्रों  में छापेमारी कर 12  सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटटोरियों के पास 13 लाख रूपए नगद,1 लैपटॉप, 1 टैबलेट और 15 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जिसकी कुल कीमत 15 लाख 71 हजार 7 सौ 80 रूपए बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, अलग -अलग थाना क्षेत्रों में बेखौफ होकर सटोरियों सट्टा लिख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा और सट्टा लिखने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिसके बाद सीएसपी आकाश शुक्ला और साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में टीआई मोहन भारद्वाज, टीआई प्रशांत राव, टीआई सुखनंदन पटेल, साइबर सेल, कोतवाली, जूटमिल और चक्रधरनगर स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी।

लाखों कैश और अन्य सामान बरामद

जहां पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए  सटटोरियों के पास 13 लाख रूपए नगद और 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, और 15 मोबाइल जब्त किएगए हैं। जिसकी कुल कीमत 15 लाख 71 हजार 7 सौ 80 रूपए है। पुलिस सभी आरोपियों के डिटेल खंगाल रही है।

Exit mobile version