जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही 11 वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपहरण के 3घण्टे बाद ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल से 4 किलोमीटर दूर जंगल से ढूंढ निकाला |
जशपुर जिले के कोतवाली इलाके की नाबालिग स्कूली छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक एक कार में उसके पास पहुंचा और छात्रा को जबरन खींचकर कार में बैठा दिया, घटना के दौरान छात्रा की सहेली किसी तरह भाग निकली और स्कूल जाकर अपने शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। घटना को लेकर जानकारी मिलते ही परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की|
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डी. रविशंकर के निर्देशन में आसपास के थानों में सूचना दी गयी, साथ ही सीमावर्ती झारखण्ड के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया और चारों तरफ नाकेबंदी कर घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पुलिस को कार के लोकेशन की जानकारी मिली और कार का पीछा करते हुए आरोपी तक जा पहुंचे, जहां से नाबालिग छात्रा को बरामद कर कोतवाली लाया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है।