तेंदुपत्ता बोनस में गड़बड़ी : भ्रष्टाचार में शामिल 11 प्रबंधकों को किया गया बर्खास्त, कई समितियां भी भंग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए तेंदुपत्ता राशि वितरण के गड़बड़ी मामले में वन विभाग बस्तर ने बड़ी कार्यवाही की है। इस भ्रष्टाचार में शामिल 11 प्रबंधको पर बर्खास्तगी की कार्यवाही कर उन पर जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही कई समितियों को भी भंग कर दिया गया है।
इस मामले में सीसीफ बस्तर ने बताया कि विभागीय जांच में सभी 11 प्रबंधक दोषी पाए गए हैं। संग्राहकों को बोनस की राशि न देकर राशि का बंदरबांट किया गया। विभाग द्वारा इस मामले में जांच जारी है और भी कई लोगों पर विभाग की नजर बनी हुई है।
दुबारा दिया जाएगा बोनस
आपको बता दें कि, सुकमा जिले में तेंदुपत्ता की राशि वितरण में 7 करोड़ से भी अधिक राशि की गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी और इस मामले में शामिल रहे डीएफओ को राज्य सरकार ने पहले ही निलंबित कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। करोड़ों रुपये के घोटाले में ACB ने भी कई जगहों में रेड मारा था। लेकिन अब विभाग ने भी कार्यवाही तेज कर दी है। विभाग उन सभी तेंदूपत्ता संग्राहको को दोबारा राशि वितरण को लेकर फाइल तैयार कर रहा है और अब उन सभी संग्राहकों को राज्य सरकार द्वारा बोनस की राशि भी दी जाएगी।