बेमेतरा : ग्राम पड़कीडीह में एक पच्चीस वर्षीय युवती की मौत करंट लगने से हो गई। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत में लगभग तीन फीट की उंचाई पर ग्यारह केवी का बिजली तार लटक रहा था। मृतिका लक्ष्मी बाई पति जलेश्वर साहू ग्यारह बजे खेत में काम करने आयी थी, इस दौरान तार के संपर्क में आ जाने से महिला के गले में तार फंस गया।
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ज्ञात होकि घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण सहित पूर्व मंत्री दयालदास बघेल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं गुस्साई भीड़ व मृतक के स्वजन मुआवजे की मांग को लेकर बेमेतरा-नवागढ़ मुख्य सड़क जाम कर बैठे गए थे।हालांकि चार लाख रूपये मुआवजे देने का आश्वासन और लाइन मैन पर कार्रवाई के बाद चार घंटे तक चला प्रदर्शन खत्म हुआ। नवागढ़ थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि पूरे मामाले में मर्ग कायम कर घटना की जांच की जाएगी।
मौके पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे
पूरी घटना की जानकारी आग की तरह आसपास के ग्रामीणों में फैल गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। जो निर्धारित मुआवजा की राशि दिलाने की बात कहते रहे किंतु गुस्साई ग्रामीणों की भीड़ पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के नेतृत्व में एक भी बात अधिकारियों की नहीं मानी।
आंदोलनकारी भरी दोपहरी में सड़क में डटे हुए हैं। पुरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखा, जिससे मुआवजे की मांग करते हुए महिला के शव का पंचनामा की कार्यवाही का विरोध किया। जिससे कई घंटे तो पुलिस मौके से शव उठा नहीं पायी।
50 लाख और एक सदस्य को नौकरी की मांग
गुस्साई ग्रामीणों की भीड़ ने जहां बिजली विभाग के अधिकारियों के अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करते दिखे। वहीं उत्तर प्रदेश में प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा किसान परिवार को ₹50 लाख दिए गए मुआवजा के तर्ज पर पीड़ित परिवार को ₹50 लाख की मुआवजा की मांग सहित मृतक के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग को लेकर वे धरने पर बैठे रहे।