रायपुर : छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।10 वीं बोर्ड की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाली है। ये परीक्षा 9 से 12:15 बजे तक होनी है। राज्य में ढाई हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
इस दिन होगी प्री बोर्ड एग्जाम :
जानकारी के मुताबिक 12 पुराने केंद्रों को परीक्षा केंद्र की लिस्ट से हटाया गया। जिन सेंटरों पर बीते सालों में नकल हुई थी उन पर खास नजर रखी जाएगी। 5 लाख 71 हजार छात्र 10वीं 12वीं की परीक्षा देंगे। वहीं 10वीं 12वीं के प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड एग्जाम जनवरी अंत से शुरू होंगे।