खैबर पख्तूनख्वा में सैनिकों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकी ढेर, बड़े पैमाने पर हथियार और विस्फोटक बरामद
रावलपिंडी : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के टैंक क्षेत्र में सुरक्षाबलों के जवानों के साथ गोलीबारी में 10 आतंकी मारे गए। पाकिस्तानी सैन्य मीडिया विंग ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी के आधार पर सेना के जवानों ने एक खुफिया ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी में 10 आतंकी मौके पर ही मारे गए।
पाकिस्तानी सैन्य मीडिया ने कहा, ‘ये आतंकी कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे, जिसमें सुरक्षाबलों पर हमला से लेकर जबरन वसूली और मासूम नागरिकों की हत्या भी शामिल है।’ इस ऑपरेशन के बाद सेना के जवानों ने बड़े पैमाने पर गोला-बारूद, हथियार और विस्फोटक बरामद किया।
पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा पाकिस्तान के साथ युद्धविराम खत्म करने की घोषणा के बाद से ही आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि इस साल पाकिस्तान में हुए 24 आत्मघाती हमलों में 14 अफगान नागरिकों द्वारा किए गए हैं।