पैसे डबल करने के नाम पर ₹1.22 करोड़ की ठगी, मास्टरमाइंड निकला बी-टेक स्टूडेंट

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड आरोपी बीटेक साइबर सिक्योरिटी का छात्र रह चुका है.
उसी ने पूरी ठगी की योजना बनाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपराध किया. राजनांदगांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को मध्य प्रदेश और एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है.
एडिशनल एसपी राजनांदगांव राहुल देव शर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फॉरेक्स और ऑनलाइन ट्रेडिंग विशेषज्ञ बनकर आरोपियों ने उसे फर्जी वेबसाइट लिंक भेजा. शुरुआत में छोटा मुनाफा देने के बाद बड़े मुनाफे और पैसों को डबल करने का झांसा देकर उससे 1 करोड़ 22 लाख रुपए ठग लिए.
पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसके बाद आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले का पूरा खुलासा एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में किया गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी डिंपल सिंह यादव, बीटेक साइबर सिक्योरिटी का छात्र है और बैंक खाते उपलब्ध कराने तथा उसके बदले आयोग (कमीशन) लेने का काम करता था. उसके साथ धीरज सिंह और अरविंद ठाकुर भी इस रैकेट में शामिल थे. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.