तो इसलिए बार बार टीवी पर आती है सूर्यवंशम, 2099 आती रहेगी लंबा है कॉन्ट्रैक्ट।
बचपन से दुखों का इतना बोझ उठाया है कि अब और बोझ उठाने की हिम्मत नहीं रही।’ बेशक ये डायलॉग है।
आपकी पसंदीदा फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का लेकिन ये बात सभी दर्शकों के मन में घुमड़ती है, जब वह सेट मैक्स पर इस मूवी को बार-बार देखते हैं।
सूर्यवंशम में भले अमिताभ बच्चन ने जहरीली खीर खाई थी लेकिन मौजूदा समय में पूरी फिल्म ही ऑडियंस के लिए किसी जहर बन गई है।
इसीलिए इस पर भतेरे मीम्स तक बने हैं और अब एक शख्स ने तो चैनल को लेटर तक भेज दिया है और तमाम सवाल किए हैं।
साल 1999 में आई ‘सूर्यवंशम’ को तेलुगू डायरेक्टर ईवीवी सत्यनारायण ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म उनकी पहली और आखिरी हिंदी डायरेक्टोरियर फिल्म थी।
वही, जो सालों से Set Max पर एक संक्रामक रोग की तरह फैले जा रहा है। दुख की बात ये है कि इसकी कोई वैक्सीन भी नहीं है।
मतलब कि कोई ऐसा विकल्प, जिससे ये मूवी आना बंद हो जाए क्योंकि अब सबका दिमाग 360 डिग्री घूम गया है।
तभी एक व्यक्ति ने चैनल को ही एक खत लिख डाला है और वाजिब सवाल पूछ डाले हैं। हिंदी में है तो हम हूबहू उसका लेटर यहां चस्पा कर रहे हैं।
कितनी बार इस मूवी को चैनल पर दिखाया गया है, ?
पहले सवाल का जवाब- कितनी बार इस मूवी को चैनल पर दिखाया गया है, इसका आंकड़ा तो शायद चैनल के पास भी नहीं होगा क्योंकि इतनी बार ये मूवी आ चुकी है, जिसका हिसाब नहीं। अगर खुद का दिमाग लगाएं तो फिल्म रिलीज हुई थी 21 मई, 1999 में और चैनल सेट मैक्स आया था 20 जुलाई 1999 में। अब रिलीज के तुरंत बाद तो कोई मूवी टीवी पर दिखाई नहीं देगी। साल भर बाद भी अगर दिखाई गई होगी तो अगर जोड़ें तो 22 साल मान सकते हैं। अब 22 साल में 12-12 महीने और 52 हफ्ते। ये बिलकुल ऐसा है जैसे सागर में एक बूंद खोजना।
इस मूवी को चैनल पर और कितनी बार टेलीकास्ट किया जाएगा ?
दूसरा सवाल का जवाब- तो बता दें कि सेट मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा के हवाले से एक यूजर ने Quora पर खुलासा किया था कि सूर्यवंशम के 100 साल के राइट्स चैनल ने खरीद लिए हैं। मतलब अब ये मूवी 2099 तक टेलीकास्ट होगी। इससे ये साफ है कि टॉर्चर खत्म नहीं होने वाला है। बल्कि आपकी आने वाली कई पीढ़ियां इस दर्द से गुजरने वाली हैं।
तीसरा सवाल का जवाब देने में तो हाथ बिलकुल नहीं कांप रहे हैं क्योंकि इसका जवाब हमारे पास नहीं है। हां बस इतना कह सकते हैं कि मानसिक रूप से बीमार होने की जरूरत नहीं है। अगर ये मूवी आपको पसंद नहीं को रिमोट उठाएं और चैनल बदल लें।
सूर्यवंशम फिल्म का बजट और कमाई
वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी को IMDB ने रेटिंग 6.3 दी है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कुछ खास कमाई नहीं हुई थी।
Sooryavansham Movie Budget: 7 करोड़ रूपये
Sooryavansham Box Office Collection (India): 7 करोड़ रूपये
Sooryavansham Box Office Collection (Worldwide): 13 करोड़ रूपये
सूर्यवंशम के बारे में चौंकाने वाली बातें
बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले तेलुगू फिल्ममेकर के अलावा ये मूवी एक्ट्रेस सौंदर्या के करियर की भी आखिरी और पहली हिंदी फिल्म थी। वह इसके बाद किसी और फिल्म में नजर नहीं आईं। दुख की बात ये है कि साल 2004 में हुए एक प्लेन क्रेश में उनकी मौत हो गई थी। वहीं, अमिताभ बच्चन जिन्होंने डबल रोल किया है, उनके बेटे अभिषेक बच्चन को लेने की बात चल रही थी। कहा जा रहा था कि पिता का रोल अमिताभ और बेटे का किरदार अभिषेक निभाएंगे लेकिन ये बात बाद में हवाहवाई हो गई।