Site icon khabriram

रेलवे फाटक-ट्रैक के बीच फंसा ट्रैक्टर, तभी आ गई राजधानी एक्सप्रेस; उधर LPG से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा, बची सैकड़ों जान

बोकारो/जबलपुर। उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की पीड़ा से देश अभी उबरा भी नहीं था कि इसी बीच झारखंड के बोकारो जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया. गोमो और आद्रा के बीच संथालड़ीह रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजर रही नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बच गई. जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. उन्होंने आनन-फानन में मौके पर घटनास्थल पहुंच जांच-पड़ताल की.

दरअसल, संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया, जब वहां से नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी. हालांकि ट्रेन के चालक द्वारा समय पर सूझबूझ दिखाते हुए पर ब्रेक लगाने के कारण बड़ा रेल हादसा टल गया. जैसे ही नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से ट्रैक्टर के टकराने की खबर मिली रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से घटनास्थल से भाग चुका था. करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया. इतनी देर तक नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस संथालडीह रेलवे फाटक पर खड़ी रही. इस दौरान ट्रेन यात्रियों में खौफ और भय साफतौर पर देखा जा रहा था.

दक्षिण पूर्व रेलवे विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही की घटना को देखते हुए रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर उसके मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. घटना को लेकर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं. संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुई घटना की पुष्टि करते हुए दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि बोकारो जिले के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर रेलवे फाटक से टकरा गया. हालांकि, ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगाया और ट्रेन रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.”

वहीँ दूसरी तरफ जबलपुर में मंगलवार रात गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने जा रही एलपीजी सिलेंडर से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर हुआ. शहपुरा भिटोनी स्टेशन पर ही पेट्रोल, डीजल और गैस स्टाक करने वाला डिपो बना है. गैस फैक्ट्री के अंदर रैक को खाली करने लिए मालगाड़ी जा रही थी. तभी फैक्ट्री के मेन गेट के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर गए. सूचना मिलने ही रेल अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि LPG से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इससे कोई मुख्य लाइन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है. मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है. अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह बहाली का काम शुरू हुआ. साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया.

Exit mobile version