Site icon khabriram

चुनाव आयोग: तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान…

चुनाव आयोग ने तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

फरवरी माह में तीन राज्यों-
त्रिपुरा,
नगालैंड
मेघालय

की 180 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होंगे। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा,
जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 2 मार्च को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव ने कुमार ने बताया कि तीनों राज्यों में 9000 से ज्यादा मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तीनों ही राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। आयोग के मुताबिक तीनों राज्यों में 2 लाख 23 हजार से ज्यादा नए मतदाता नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है,

वहीं मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है। त्रिपुरा में जहां भाजपा की सरकार है,
वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (भाजपा से संगठन) सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) की सरकार है।

एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है, जिसे राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता हासिल है।

Exit mobile version