Site icon khabriram

अब आप ATM से सिर्फ नोट ही नहीं बल्कि निकाल सकते सिक्के भी…

नई दिल्ली। अब आप न केवल बैंक से नोट, बल्कि एटीएम से सिक्के भी निकाल सकते हैं। रेपो रेट में लगातार छठी बार बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्यूआर-आधारित वेंडिंग मशीनों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की भी घोषणा की।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक क्यूआर कोड आधारित सिक्का संचालित मशीनें लॉन्च करेगा। इन मशीनों को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 शहरों में लगाया जाएगा।

कोई भी ग्राहक अपने यूपीआई ऐप से इन मशीनों पर छपे QR कोड को स्कैन करके सिक्कों को निकाल सकता है और यह उनके बैंक खाते से काट लिया जाएगा जैसे आप एटीएम से नोट निकालते हैं, उसी तरह आप इससे सिक्के निकाल सकेंगे।

Exit mobile version